Skip to main content

Bikaner : पुष्करणा समाज बेंच प्रतियोगिता, पुजारी बाबा ने पोस्टर विमोचन किया

RNE Bikaner.

हल ही जिम में प्रेक्टिस करते हुए हादसे में जान गंवा चुकी बीकानेर की होनहार पहलवान यष्टिका आचार्या की स्मृति में पुष्करणा समाज बेंच प्रेस कंपीटीशन होगा। 4 मई को होने वाली प्रतियोगिता के बैनर विमोचन ओझाओ की बगेची में पुजारी बाबा जी के हाथों से किया गया।इस मौके पर राजकुमार किराड़ू, वेद व्यास, बद्री ओझा, हनुमान पुरोहित, गोपी किशन, सत्य नारायण व्यास, शिव ओझा सुनील व्यास, दुर्गादास छंगाणी, कालू भा, सावर सा, नारायण ओझा, मुकेश कलवानी , सुशील रंगा, जयशंकर ओझा , अविनाश व्यास आदि मौजूद रहे।