Skip to main content

Rajasthan : चोरी के आरोपी की थाने में मौत, परिजनों ने कहा-बहुत पीटा, 32 लाइन हाजिर

RNE Jhunjhunu.

राजस्थान में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है पुलिस ने बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता देखते हुए थाने के सभी 32 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच के आदेश दिये गए है।घटना झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोरी के आरोप में अजीतगढ़ के सीपुर निवासी पप्पू राम मीणा (28) को रविवार शाम 5 बजे गिरफ्तार किया गया था। थाने में पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां मौत हो गई।झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएचओ से लेकर कॉन्स्टेबल तक सभी को लाइन हाजिर कर दिया है। 32 पुलिसकर्मियों को खेतड़ी थाना से पुलिस लाइन झुंझुनूं भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।ये 32 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर :

ग्वार चोरी के मामले में किया था गिरफ्तार :

खेतड़ी थाने में रवि कुमार नामक व्यक्ति ने 28 फरवरी को मामला दर्ज करवाया। बताया कि उसकी ढाणी में 200 कट्टे ग्वार के रखे हुए थे। जब वह ढाणी गया तो ताला टूटा हुआ मिला और ग्वार के कट्टे गायब थे। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग गाड़ियों में ग्वार के कट्टे भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी मामले में एक युवक को पकड़ा था, रिमांड के दौरान उसने पप्पूराम का नाम लिया था। ऐसे में रविवार को पप्पू राम को अरेस्ट किया था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान पप्पूराम को घबराहट होने लगी और थोड़ी देर बाद वह उल्टियां करने लगा। पुलिस उसे खेतड़ी के सरकारी अस्पताल में ले गई। जहां से बीडीके हॉस्पिटल रेफर कर दिया। रात 1 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।