
Mumbai : मुंबइया भाई का बर्थ-डे, जिन धाराओं में मुकदमे उन्हीं धाराओं का केक
RNE Web Desk.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक “भाई” का बर्थ-डे वायरल हो रहा है। मुंबइया भाषा में भाई बोले तो क्रिमिनल या अपराध का आरोपी। अब ऐसे ही एक भाई जिया अंसारी ने दो दिन पहले अपना बर्थ डे मनाया और इसके लिए खास केक बना। केक भी एक-दो नहीं बल्कि कई। इनकी खासियत यह थी कि प्रत्येक केक पर एक फिगर यानी अंक लिखा था। मसलन किसी पर 326, किसी पर 307, किसी पर 302 आदि।दरअसल यह भाई है जिया अंसारी। बताया जाता है कि अंसारी के बर्थ डे पर भाई लोगों ने ये खास केक बनवाए। इन केक पर वे सब धाराएं लगाई जो जिन धाराओं में “भाई” पर मुकदमे दर्ज है। मुंबई के भांडुप में मनाए इस बर्थ डे के एक केक पर प्रश्न चिन्ह भी लगा है। मतलब यह है कि अगला मुकदमा किस धार में होगा उसका इंतजार है।
कौन है जिया अंसारी :
जिस जिया अंसारी ने अपने ऊपर दर्ज आपराधिक धाराओं से लिखा हुआ केक काटकर जन्मदिन मनाया। उसके खिलाफ आठ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ था। वायरल हो रही जन्मदिन की तस्वीर पुलिस के संज्ञान में भी आयी है। पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है।