Skip to main content

Phalodi : माँ-बाप ने एक बेटे दो बेटियों का गला काटकर मारा, खुद की नसें काटी, बच्चे नहीं बचे

RNE Phalodi-Jodhpur.

राजस्थान में एक ऐसी दर्दनाक वारदात सामने आई है जिसमें माता-पिता ने अपने मासूम बच्चों का बेरहमी से गला काटकर मार डाला। हालांकि इसके बाद खुद भी नसें काटकर जान देने की कोशिश की लेकिन खुद बच गए और हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।घटना फलौदी जिले के लोहावट थाना क्षेत्र के कोलू पाबूजी गांव की है। एसपी पूजा अवाना के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक कोलू पाबूजी निवासी 35 वर्षीय शिवलाल मेघवाल के घर बच्चों की गला रेत कर हत्या की जानकारी मिली। पुलिस पहुंची तो शिवलाल के 9 वर्षीय बेटा हरीश, पांच वर्षीय बेटी किरण व तीन साल की नत्थू के शव पड़े थे। शिवलाल व जतनों अचेत थे।बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। रात को उन्होंने पहले बच्चों को जहर दिया फिर हत्या कर दी। इसके बाद शिवलाल व उसकी पत्नी ने खुदकुशी करने का प्रयास किया। जोधपुर से एफएसएल टीम बुलाई है। मौके से जहर की बोतल व ब्लेड भी मिली।वारदात की जानकारी शिवलाल के भाई की पत्नी को तब हुई जब उसने घर के बाहर खून देखा। वह घर के अंदर गई तो वहां के हालात देख चिल्लाते हुए बाहर भागी। पड़ोसियों को घटना के बारे में बताया।