
रामदेवरा समाधि पर छोटे घोड़े – ध्वजा चढ़ाने पर रोक, पोस्टर लगाकर इन चीजों के चढ़ाने पर रोक का संदेश दिया
RNE Network.
जैसलमेर जिले के रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव के समाधि स्थल पर देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और यहां साल में दो बार मेला भी भरता है। उस मेले में बंगाल, गुजरात, पंजाब सहित अनेक राज्यों से रामदेव बाबा के भक्त पैदल रामदेवरा आते हैं। समाधि स्थल पर हर दिन बाहर से आने वाले लोगों का तांता लगा रहता है।बाबा रामदेव के समाधि स्थल पर आने वाले भक्त समाधि पर कपड़े से बना छोटा घोड़ा, ध्वजा, छोटी चादर, अगरबत्ती लाते हैं, चढ़वाते हैं। मगर अब वो ऐसा नही कर सकेंगे। समाधि समिति ने अपनी बैठक में निर्णय किया है कि अब समाधि स्थल पर छोटी ध्वजा, घोड़ा, अगरबत्ती और चादर चढ़ाने पर पाबंदी लगा दी है। मुख्य द्वार सहित विभिन्न स्थानों पर इस सूचना के बैनर भी लगा दिए गए हैं।