Skip to main content

थोक के बाद खुदरा महंगाई दर में भी नरमी, खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में मामूली घटकर 3.34 प्रतिशत रह गई

RNE Network.

खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी के 3. 61 प्रतिशत की तुलना में मार्च में मामूली घटकर 3.34 प्रतिशत रह गई। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में इसकी पुष्टि की गई है।सब्जियों और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थो की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में मामूली घटकर लगभग छह साल के निचले स्तर 3.34 प्रतिशत पर आ गई।उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ( सीपीआई ) आधारित मुद्रा स्फीति फरवरी में 3.61 प्रतिशत और पिछले वर्ष मार्च में 4 85 प्रतिशत थी। मार्च 2025 में खुदरा महंगाई की दर अगस्त 2019 के बाद सबसे कम रही। उस समय यह 3.28 प्रतिशत थी। मार्च में खाद्य मुद्रा स्फीति 2.69 प्रतिशत थी। जबकि फरवरी में यह 3.75 प्रतिशत और मार्च 2024 में 8.52 प्रतिशत थी।