Skip to main content

सीट समझौते पर महागठबंधन के दलों की पटना में बैठक कल, कांग्रेस – आरजेडी 15 को दिल्ली में कर चुके प्राथमिक बैठक

RNE Network.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की गतिविधियां तेज हो गई है। अब ये तो स्पष्ट हो गया है कि महागठबंधन चुनाव तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ेगा। मुकाबला सीधे सीधे एनडीए गठबंधन से है। कल यानी 15 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस व आरजेडी की प्रारंभिक बैठक कई मुद्धों पर हो चुकी है।बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि हमारा गठबंधन पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। आज की बैठक बहुत सफल रही है। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को पटना में कांग्रेस, आरजेडी, वाम दलों व वीआईपी दल की बैठक होगी। उसमें सीटों के समझौते सहित अन्य बातों पर निर्णय किया जायेगा।बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवरू ने कहा कि महागठबंधन में कोई तकरार नहीं है। हम एक है और मजबूत भी। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि गठबन्धन के सभी दल एक हैं और हम एनडीए को कड़ी शिकस्त देंगे।