
नीतीश के बेटे बोले, पापा ही होंगे बिहार में सीएम का चेहरा, बेटे निशांत ने कहा, अमित शाह ने कह दिया कि वे ही होंगे सीएम
RNE Ntwork.
बिहार एनडीए में सीएम फेस को लेकर शुरू हुई बहस में अब सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की भी एंट्री हो गई है। निशांत ने एक बयान में कहा है कि गृहमन्त्री अमित शाह कह गए कि पापा ही सीएम फेस होंगे।पहले भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने नीतीश को उप प्रधानमंत्री बनाने की बात कह के उनको सीएम की दौड़ से बाहर होने की तरफ ईशारा किया। उसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तो साफ कह दिया कि सीएम फेस भाजपा के सम्राट चौधरी हैं।
इन बयानों का जवाब देते हुए निशांत ने कहा कि पापा बिल्कुल स्वस्थ हैं और वे ही सीएम फेस है। ये बात शाह के अलावा खुद सम्राट चौधरी भी कह चुके हैं। अब नीतीश के बेटे के इस बयान के बाद एक बार फिर एनडीए में नई बहस खड़ी हो गई है।