
प्रियंका चोपड़ा ने ली दो बड़े प्रोजेक्ट की फीस 60 करोड़, कृष – 4 में दिखेगी प्रियंका रितिक रोशन के साथ, वे फिल्म के निर्देशक भी
RNE Network.
फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पिछले कई दिनों से चर्चा में है। एक ओर जहां महेश बाबू अभिनीति एसएस राजमौली के निर्देशन में बनने वाली उनकी फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही, वहीं दूसरी ओर कृष – 4 से भी उनका नाम जुड़ रहा है। अब खबर ये है कि इन दोनों फिल्मों के लिए उन्होंने मोटी रकम ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका को ‘ SSMB 29 ‘ के लिए 30 करोड़ का भुगतान किया जा रहा है।उधर कृष – 4 के लिए भी उन्हें 20 – 30 करोड़ रुपये फीस मिलने की उम्मीद है। हालांकि ऐसी भी अटकलें है कि प्रियंका फीस की जगह मुनाफा वाला विकल्प चुन सकती है। रितिक रोशन कृष – 4 का निर्देशन करने वाले हैं। प्रियंका ‘ SSMB 29 ‘ में महेश बाबू के साथ लीड रोल में है।