
महागठबंधन की पटना में आज बैठक, सीट शेयरिंग पर बात होगी, कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई, सीपीएम, वीआईपी व माकपा माले भाग लेंगे
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के महागठबंधन ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। आज दिन में पटना में महागठबंधन के दलों की बैठक होगी, जिसमें कई बातों पर निर्णय लिया जायेगा। दो दिन पहले आरजेडी व कांग्रेस की बैठक दिल्ली में खड़गे के निवास पर हो चुकी है।महागठबंधन की आज की बैठक को बहुत महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी अध्यक्ष व तेजस्वी यादव, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, सीपीआई प्रमुख, सीपीएम प्रमुख व माकपा माले अध्यक्ष भाग लेंगे।
इस बैठक में सीट शेयरिंग पर प्राथमिक बात होगी। इसके अलावा साझा चुनाव प्रचार की रणनीति भी बनाई जाएगी। पूरे चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। बैठक में समन्वय समिति बनाने पर भी निर्णय होगा। ताकि हर सहयोगी दल के नेताओं के मनमर्जी के बयानों पर अंकुश लगाया जा सके। इस पर महागठबंधन गंभीर है।
बैठक से पहले वीआईपी के मुकेश सहनी ने स्पष्ट कर दिया कि वे एनडीए में नहीं जा रहे। महागठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना था कि हमारा गठबन्धन तेजस्वी की अगुवाई में चुनाव लड़ेगा।