Skip to main content

BF के साथ मिल पति को मारा, हत्या के बाद शव को 10 सांप से डंसवाया! वीडियो वायरल!!

RNE UP.

एक पति-पत्नी और एक प्रेमी। खटकते पति को रास्ते से हटाने की कहानी। शातिरी इतनी की हत्या के मामले को दुर्घटना का रूप देने के लिए पति को मार शव को एक-दो नहीं 10 बार सांप से डंसवाया। पुलिस को शक हुआ। पड़ताल की। पत्नी को पकड़कर पूछा तो सच सामने आ गया।UP से मुस्कान-सौरभ जैसी ही एक और घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने प्रेमी से साथ मिलकर पति को जान से मार दिया। सपेरे से 1000 रूपए में सांप खरीदा और पति के शव को उससे 10 बार डंक मरवाया। घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की है। मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। हालांकि प्राथमिक तौर पर घरवालों ने उसकी मौत सर्पदंश से होना माना लेकिन पोस्टमार्टम होते ही खुलासा हो गया और हत्या का आरोप में मृतक की पत्नी रविता को हिरासत में लिया है। उसने कबूला है कि प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित को मौत के घाट उतारा। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।यूं दिया वारदात को अंजाम :

दरअसल इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पलंग पर सोये शख्स के हाथ के पास सांप बैठा है और उसे डंस रहा है। सुबह अमित के घरवालों ने जब उसके शव के पास सांप को इस हालत में देखा तो मान लिए कि सांप के दंश से मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रविता ने कबूल किया कि अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पहले अमित का गला घोंटा। फिर उसके बिस्तर पर एक सांप छोड़ दिया और सांप के डंसने से अमित की मौत की झूठी खबर फैला दी। उसने यह सांप भी एक हजार रुपए में खरीदना बताया।