Skip to main content

PBM Hospital : स्किन डिपार्टमेंट में आग, अफरा-तफरी के बीच मरीजों को बाहर निकाला!

RNE Bikaner.

बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह आग लगने की घटना हो गया। हालांकि धुआं उठता देख प्रशासन हरकत में आ गया और आनन-फानन में मरीजों और कार्मिकों को वहां से हटा दिया गया। आग पर भी काबू पा लिया गया। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया।घटना हॉस्पिटल के स्किन डिपार्टमेंट की है। यह डिपार्टमेंट मेडिकल कॉलेज के पास ईएनटी हॉस्पिटल में है। इस हॉस्पिटल के एचओडी रुम से गुरुवार सुबह धुआं उठता दिखा। कुछ ही देर में आस-पास के दूसरे कमरों से भी धुआं दिखा। ऐसे में एकबारगी अफरा-तफरी हुई और लोगों को यहां से हटा दिया गया। पता चला कि एचओडी डा.बी.सी.घीया के कमरे में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और धुआं उठा था। मौके पर हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट सुरेन्द्र वर्मा भी पहुँच गए। कुछ ही देर में इस पर काबू पा लिया गया। हॉस्पिटल की वायरिंग का अब रख-रखाव हो रहा है।