Skip to main content

डिस्पेंसरी की मीटिंग में एमएलए जेठानंद के साथ पार्षद किशोर, पूर्व पार्षद जोशी पहुंचे, ये मुद्दे उठे

RNE Bikaner.

भुजिया बाजार हॉस्पिटल नाम से पहचान रखने वाली सिटी डिस्पेंसरी संख्या-दो की आरएमआरएस मीटिंग गुरुवार को हई जिसमें बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने भी शिरकत की। डिप्टी सीएमएचओ डा.योगेन्द्र तनेजा की मौजूदगी में हुई इस मीटिंग में पार्षद किशोर आचार्य, पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी, डा.राहुल व्यास, डा.दिनेश बिनावरा आदि मौजूद रहे।ये मुद्दे उठे:

सिटी डिस्पेंसरी के जर्जर भवन को दुरुस्त करवाने और यहां स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने की जरूरत जताई गई। इस पर विधायक डा.व्यास ने डिप्टी सीएमएचओ डा.तनेजा को प्रस्ताव बनाने के लिये कहा।
हॉस्पिटल में मरीजों की त्वरित रक्त जांच के लिए सीबीसी मशीन की जरूरत जताई गई। इसके साथ ही ईसीजी मशीन उपलब्ध करवाने और उसकी जांच सुविधा इस हॉस्पिटल में विकसित करवाने की जरूरत जताई गई। विधायक डा.व्यास ने समुचित सहयोग का आश्वासन दिया।