
माशि बोर्ड के 10 लाख परीक्षार्थियों के लिए रीचैकिंग की सुविधा, ये सुविधा केवल गणित के विषय के लिए ही होगी
RNE Network.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट 10 वीं के स्टूडेंट्स को री – चैकिंग की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, ये सुविधा केवल गणित विषय के लिए होगी।बोर्ड ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है। विद्यार्थियों के रिस्पॉन्स के बाद यह तय होगा कि इसे अगले सत्र में भी रखा जाये या नहीं। वहीं दूसरे विषयों में भी री – चैकिंग लागू की जाए या नहीं, ये निर्णय भी इसी पायलट प्रोजेक्ट के रिजल्ट पर आधारित होगा। हालांकि री – चैकिंग की सुविधा को लेकर कोई आधिकारिक निर्देश जारी नहीं हुए हैं।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार शिक्षा मंत्री के निर्देश पर ही बोर्ड ने री – चैकिंग की सुविधा को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू करने का निर्णय किया है। बोर्ड परीक्षार्थियों को री – टोटलिंग की सुविधा पहले ही उपलब्ध कराई जा रही है। फिलहाल गणित विषय में ही अंकों में परिवर्तन की संभावना होती है।