
पशुपति पारस शामिल होंगे विपक्ष के महागठबंधन में, तेजस्वी यादव ने दिए संकेत, एनडीए से अलग हुए हैं पशुपति
RNE Network.
लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास पासवान ) के मुखिया पशुपति पारस बिहार विधानसभा चुनाव विपक्ष के महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ेंगे। पशुपति पारस रामविलास पासवान के भाई और चिराग के चाचा हैं, वे हाल ही में एनडीए से अलग हुए हैं।आरजेडी नेता व बिहार महागठबंधन समन्वय समिति के संयोजक तेजस्वी यादव ने इस बात के संकेत दिए कि पशुपति जी हमारे साथ रहेंगे। हम मिलकर राज्य की एनडीए सरकार को कड़ी शिकस्त देंगे। तेजस्वी ने बताया कि पशुपति पारस पिछड़ों के बड़े नेता है और भाजपा ने उनके साथ अच्छा सलूक नहीं किया। पशुपति पारस कुछ दिन पहले लालू यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं।