Skip to main content

निजी स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी, अफसरों को जिम्मेवारी, शिक्षा निदेशकों को राज्य सरकार के मिले निर्देश, अफसर रखेंगे नजर

RNE Bikaner.

अब निजी स्कूलों की यूनिफार्म, शिक्षण शुल्क, पुस्तकें आदि को लेकर की जाने वाली मनमानियों पर अधिकारियों की नजर रहेगी। शिक्षा अधिकारी शिकायत का इंतजार किये बगैर निजी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे कि कहीं शिक्षण शुल्क, सामग्री को लेकर अभिभावकों को परेशान तो नहीं किया जा रहा।यही नहीं, शिक्षा अधिकारियों को यह भी बताना होगा कि उन्होंने इन बिंदुओं पर कितने निजी स्कूलों का निरीक्षण किया और उनमें क्या कमियां पाई।शिक्षा ग्रुप 5 के शासन उप सचिव ने प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशकों को दिए निर्देशों में इन सभी बिंदुओं पर शिक्षा अधिकारियों की अब तक निरीक्षण कार्यवाई की रिपोर्ट भी मांगी है। 21 अप्रैल को शासन सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सम्पूर्ण सूचना लेकर भी आने को कहा है।