Skip to main content

Jaat Movie Controversy : ईसाई समुदाय का आरोप, फिल्म ‘जाट’ ने हमारे धर्म का किया अपमान

RNE Network.

हाल ही में रिलीज हुई अभिनेता सनी देओल व रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘ जाट ‘ विवाद में उलझ गई है।

जनता द्वारा यह फिल्म खूब देखी जा रही है और शो हाउस फूल दिख रहे हैं। इस फिल्म की चर्चा भी खूब हो रही है। राजस्थान में तो जाट समाज के पुरुष व महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में इस फिल्म को देखने थियेटर में पहुंच रहे हैं।

वहीं ‘ जाट ‘ फिल्म के एक कथित विवादित सीन को लेकर अभिनेता सनी देओल व रणदीप हुड्डा के खिलाफ जालंधर में एफआईआर दर्ज की गई है। ईसाई समुदाय ने आरोप लगाया है कि फिल्म में ईसाई धर्म की पवित्र चीजों का अनादर किया गया है। एफआईआर में फिल्म के निर्देशक को भी नामजद किया गया है।