Skip to main content

चुनावी बॉन्ड का मामला तूल पकड़ता जा रहा

RNE, NATIONAL BUREAU .

चुनावी बॉन्ड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक और विपक्ष एसबीआई पर सवालिया निशान लगाते हुए कड़ा विरोध कर रहा है दूसरी ओर गुरूवार को एडीआर ने चुनावी बॉन्ड मामले में भारतीय स्टेट बैंक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अवमानना याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने एनजीओ का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील प्रशांत भूषण से ई-मेल भेजने को कहा और 11 मार्च को अवमानना याचिका सूचीबद्ध करने का आश्वासन दिया।

प्रशांत भूषण कर रहे हैं पैरवी

कोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार उक्त मामले की पैरवी नामी अधिवक्ता प्रशांत भूषण कर रहे हैं। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से अदालत में पेश हुए वकील प्रशांत भूषण की इस दलील पर गौर किया कि वह मामले में अवमानना की कार्यवाही शुरू करना चाहते हैं।

भूषण ने कहा कि एसबीआई की याचिका को 11 मार्च को सूचीबद्ध किए जाने की संभावना है और अवमानना आवेदन पर भी एक साथ सुनवाई की जानी चाहिए। सीजेआई ने कहा, “कृपया एक ईमेल भेजें, कोर्ट द्वारा शीघ्र आदेश पारित किया जाएगा।