
सुप्रीम कोर्ट बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से चिंतित, प्रोटोकॉल बनाने को कहा, सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता, बाद में मुआवजे पर भी समस्या से चिंतित है कोर्ट
RNE Network.
एक बार संसद में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक सवाल के जवाब में बहुत भावुक मन से जवाब दिया था कि सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति देखकर दुखी हो जाता हूं। विश्व में ये सबसे अधिक भारत में होती है। इसका जब जिक्र होता है तो सिर शर्म से झुक जाता है। सुप्रीम कोर्ट भी अनेक बार इस समस्या पर चिंता जता चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सभी राज्यों को सड़क दुर्घटनाओं से पीड़ितों की तुरंत मदद के लिए 6 महीनें में एक रेस्पॉन्स प्रोटोकाल बनाने को कहा है। जस्टिस अभय ओक और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को इसके लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सम्बंधित विभागों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है।