Skip to main content

कांग्रेस ने कहा, सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करे, ताकि पहलगाम हमले के बाद उठाये जाने वाले कदमों पर हाथोंहाथ सहमति बने

RNE Network.

कांग्रेस की दिल्ली में हुई सीडब्ल्यूसी की आपात बैठक के बाद कांग्रेस ने मीडिया के सामने एक नई और बड़ी मांग रख दी है। केंद्र सरकार ने आज शाम 6 बजे संसद भवन परिसर में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।


मगर कांग्रेस ने मांग की है कि सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि यदि पीएम मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे तो पहलगाम हमले को लेकर देश को जो निर्णय करने हैं, उन पर हाथोंहाथ सहमति भी बन जायेगी। कांग्रेस की मांग है कि बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करें।