Skip to main content

रणथंभोर दुर्ग स्थित गणेश मंदिर में आज से भक्त करने लगे दर्शन

RNE Network.

सवाई माधोपुर के रणथंभोर दुर्ग स्थित विश्व प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर में आज शुक्रवार से एक बार फिर सूर्योदय के साथ ही गणेश धाम को श्रद्धालुओ के लिए खोल दिया गया।


हालांकि शाम 5 बजे बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि 16 अप्रैल को त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन के हमले में एक सात वर्षीय बालक की मौत होने के बाद वन विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया था।