Skip to main content

Bikaner : घरों में खाना बनाने वाली गैस को गाड़ियों में भरते दो को पकड़ा, जानिये कौन, कहां!

RNE Bikaner.

जो सीएनजी सिलेन्डर घरों में खाना बनाने के लिए हैं वे न केवल होटलों में काम लिए जा रहे हैं वरन इन सिलेंडर से गैस निकालकर गाड़ियों में भी भरी जा रही है। इससे जहां सरकार को राजस्व हानि है वहीं जान-माल का खतरा भी रहता है। एसे में घरेलु गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीकानेर में दो जगह सिलेन्डर पकड़े गए।

बीकानेर के जिला रसद अधिकारी वीरेेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि शिवबाड़ी चौराहे पर महादेव टेलर्स की दुकान के पास बाड़े में राजेन्द्र पुत्र लालाराम निवासी देशनोक हाल बीकानेर को वाहनों में रिफिलिंग करते पकड़ा गया। उससे दो सिलेंडर, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा तथा रिफिलिंग मोटर जब्त की गई। एक अन्य कार्रवाई में आदर्श कॉलोनी स्थित एक दुकान पर विपुल ठाकुर पुत्र महानन्द ठाकुर को भी घरेलू गैस सिलेंडरों वाहनों में रिफिलिंग करते पकड़ा गया, उससे 10 सिलेंडर, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा तथा 02 रिफिलिंग मोटर जब्त की गई।

जब्त की गई समस्त सामग्री को मां दुर्गा इंडेन गैस एजेंसी, पटेल नगर को सुपुर्द की गई। दोनों प्रकरणों में सक्षम न्यायालय में मुकद्दमा दर्ज करवाया जाकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरूपयोग से न केवल दुर्घटनाओं की आशंका रहती है बल्कि सरकार को भी कर हानि होती है क्योंकि घरेलू सिलेंडर पर 5 प्रतिशत जीएसटी है जबकि व्यवसायिक सिलेंडरों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू है। घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक कार्य में दुरूपयोग न केवल घरेलू गैस सिलेंडरों का दूरूपयोग एलपीजी(आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2000 की धारा 3,4,5 एवं 7 का स्पष्ट उल्लंघन है बल्कि वास्तविक हकदारों के हक पर अवैध कब्जा है।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार 4 उचित मूल्य दुकानों का भी निरीक्षण किया गया तथा गिव अप अभियान की पालना के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार एवं प्रखर भार्गव साथ रहे।