
गृहमन्त्री ने सभी सीएम को कहा, पाक नागरिकों को फौरन भेजो, गृहमन्त्री अमित शाह ने सभी राज्यों के सीएम से की बात
RNE Network.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने थोड़ी देर पहले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनसे कहा कि उनके राज्य में जो भी पाकिस्तानी नागरिक हैं, उनको तुरंत पाक भेजा जाये।
शाह ने सभी सीएम से कहा कि भारत मे आये हुए सभी पाक नागरिकों के वीजा सरकार ने रद्द कर दिए हैं। 48 घन्टे में उनको भारत छोड़ना था, वो अवधि पूरी हो रही है। इस कारण उनके राज्यो में जो भी पाक नागरिक हैं उनको तुरंत पाकिस्तान रवाना किया जाये।