
Medicine Restricted : Pregabalin 75mg, Tapentadol, Zopiclone की खुली बिक्री पर रोक
RNE Bikaner.
जो दवाई रोग से निजात दिलाने और दर्द से राहत दिलाने में काम आती है उसका नशे के लिए दुरुपयोग भी हो रहा है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार बीकानेर कलेक्टर ने तीन कॉम्बिनेशन वाली दवाइयों की खुली बिक्री प्रतिबंधित कर दी है।
कलक्टर नम्रता वृष्णि ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 का प्रयोग करते हुए जिले में विभिन्न दवाइयों की खुली एवं अनियंत्रित बिक्री पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि नशे के रूप में उपयोग में ली जाने वाली औषधियां प्रेगाबलीन 75 एमजी, टेपेंटाडोल एवं ज्योपीक्लोन (Pregabalin 75mg, Tapentadol, Zopiclone)
घटकयुक्त औषधियों को लोकहित को ध्यान में रखते हुए जिले में इन दवाओं की खुली एवं अनियंत्रित बिक्री पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है। आदेशानुसार इन दवाओं को कोई भी दवा विक्रेता बिना क्रय-विक्रय बिल के बेचान नहीं करेगा। थोक दवा विक्रेता इन दवाइयां के समस्त क्रय विक्रय का दैनिक स्टॉक रजिस्टर बैच नंबर सहित संधारण करेंगे तथा इसकी दिनांकवार सूचना प्रत्येक सप्ताह सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय को adc.bikaner.mh@rajasthan.gov.in व पुलिस अधीक्षक कार्यालय sp-bik-rj@nic.in पर ईमेल द्वारा भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इन प्रतिबंधित दवाई को विक्रय चिकित्सक की मूल प्रिस्क्रिप्शन या पर्ची पर मुहर व दिनांक अंकित होने पर ही विक्रय कर सकेंगे।