Skip to main content

ड्राइंग एंड पेंटिंग सहायक आचार्य भर्ती के साक्षात्कार 5 मई से, 19 मई तक लोक सेवा आयोग में होंगे ये साक्षात्कार

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर सहायक आचार्य ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) परीक्षा – 2023 के तहत ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय के साक्षात्कार 5 मई से शुरू करेगा, ये साक्षात्कार 19 मई तक चलेंगे।

स्कल्पचर विषय के साक्षात्कार 6 मई और फिलॉसफी विषय के साक्षात्कार 27 व 28 मई को होंगे। विधि रचनाकार ( विधि एवं विधिक कार्य विभाग ) परीक्षा – 2024 के साक्षात्कार 7 – 8 मई को निर्धारित कार्यक्रमानुसार होंगे। अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइड से डाउनलोड करके साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित लानी होगी।