
National Lok Adalat : ज्यादा से ज्यादा प्रकरण रखने व निस्तारण के होंगे प्रयास
RNE Network.
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, ( राजस्थान उच्च न्यायालय ) जयपुर के निर्देश पर 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में शुक्रवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में जिला न्यायाधीशों की बैठक हुई। जिसमें लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को रखने एवं राजीनामे के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण कराने पर विचार विमर्श किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अनुसार इस लोक अदालत में शीघ्र व सुलभ न्याय मिलता है।