
पाकिस्तान से हथियार तस्करी को लेकर कई राज्यों में तलाशी, राजस्थान सहित कई राज्यों में कल हुई तलाशी, बरामदगी भी हुई
RNE Network.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) ने शुक्रवार को पंजाब, जम्मू कश्मीर और अन्य राज्यों में बड़े पैमाने पर तलाशी ली। सीमा पार से हथियारो और मादक पदार्थो की खालिस्तानी तत्त्वों की पाकिस्तान समर्थित तस्करी के मामले में यह कार्यवाई हुई।
एनआईए एक बयान में कहा गया है कि पंजाब, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार और कर्नाटक में 18 स्थानों पर तलाशी ली गई। इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
एनआईए की टीमें तस्करी और पंजाब, जम्मू कश्मीर व देश के अन्य हिस्सों में कट्टरपंथी बनाये जाने के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करना चाहती है। इसके लिए जब्त की गई वस्तुओं की जांच कर रही है। पाकिस्तान स्थित संगठनों से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों में गुरुवार को तलाशी ली गई।