Skip to main content

मेघा पाटकर की सजा पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 23 साल पुराने मानहानि के केस में मिली है पाटकर को बड़ी राहत

RNE Network.

सामाजिक मसलों पर सदा मुखरित रहने वाली कार्यकर्ता मेघा पाटकर को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पाटकर को यह राहत 23 साल पुराने मानहानि के एक मामले में मिली है।


दिल्ली हाईकोर्ट ने मानहानि के केस में सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटकर की सजा पर रोक लगा दी है। उन्हें दिल्ली के मौजूदा एलजी वी के सक्सेना द्वारा दायर 23 साल पुराने मानहानि केस में 5 महीनें की सजा हुई थी। हालांकि सजा निलंबित थी। उन्हें 25000 का प्रोबेशन बॉन्ड और 1 लाख जुर्माना देना था। शर्ते पूरी न करने पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।