
Bhairav Ratna Pathshala : सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने विजेता स्टूडेंट्स को सम्मानित किया
RNE Bikaner.
बीकानेर की सबसे पुरानी स्कूलों में से एक प्रतिष्ठित भैरव रत्न पाठशाला में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी पहुंचे। इन्होंने क्विज में विजेता स्टूडेंट्स को सम्मानित किया। इसके साथ ही बचत व साइबर फ्रॉड के संबंध में उनसे बातचीत की। बैंक के अधिकारियों ने खासतौर पर महिलाओं के लिए बैंकिंग स्कीम बताई और महिला टीचर्स से इसमें जुड़ाव का आग्रह किया।
भैरवत रत्न पाठशाला के प्रिंसिपल आनंद हर्ष ने बताया कि बैंक की केईएम रोड शाखा द्वारा स्कूल में सीनियर एवं जूनियर वर्ग की क्विज रखी गई थी। दोनों वर्गों में सभी तीन विजेताओं को जहां शील्ड दी गई वहीं सभी 200 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक महेश तावणिया ने बच्चों को बचत करने की नसीहत दी। दैनिक जीवन में बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे मंे सचेत किया। बैंक की जमा योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। खासतौर पर महिलाओं को समर्पित एक योजना का जिक्र कर महिला स्टाफ को इसमें खाते खोलने के फायदे बताये। कार्यक्रम में बैंक की ओर से सुनील पुरोहित, जयप्रकाश अग्रवाल, सौरभ, कालूराम आदि मौजूद रहे। प्राचार्य आनंद हर्ष ने सभी का आभार माना।