
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Shahid Afridi का ‘नापाक’ बयान , कहा – इंडिया खुद हमले करवाकर, इल्जाम पाकिस्तान पर डालता है
RNE, NETWORK.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान ने पूरे भारत में खलबली मचा दी है। दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले में 26 लोगों को आतंकियों ने धर्म पूछ कर आंखों के बीच में गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पूरे देश में गहमागहमी का माहौल छाया हुआ है। इसी कड़ी में शाहिद अफरीदी के नापाक बयान से पूरे भारत में अफरीदी को लेकर जनता में रोष का माहौल पैदा हो गया है।
क्या कहा अफरीदी ने जिससे मच गई खलबली :
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट अफरीदी बोले , एक घंटे तक पहलगाम में दहशतगर्द वहां दहशतगर्दी करते रहे। भारत के 8 लाख फौज में से कोई नहीं आया और जब आय तब 10 मिनिट के अंदर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया। भारत खुद ही ब्लंडर करवाता है, खुद ही अपने लोगों को मरवाता है और फिर इल्जाम पाकिस्तान पर लगा देता है।
अफरीदी ने कहा, दहशतगर्दी का समर्थन कोई भी मुल्क नहीं करता है और जहां तक बात पाकिस्तान की है तो पाकिस्तान तो हमेशा से ही चैन और अमन का समर्थन करती है। पाकिस्तान, हमारा दीन, इस्लाम अमन और चैन का पैगाम देती है। अफरीदी ने कहा, हमने हिंदुस्तान के साथ हमेशा अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश की है।
क्रिकेट टूर पर ये बोले अफरीदी :
हमें हमेशा भारत से धमकियां मिलती रही है। हमें तो यह भी नहीं पता था कि हम क्रिकेट टूर पर जायेंगे कि नहीं जाएंगे। अफरीदी ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा, 2016 के वर्ल्ड कप में हम लाहौर में ही थे, मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान था। हमें यह भी नहीं पता था कि हमारी फ्लाइट होगी कि नहीं होगी। में हमेशा कहता हूं कि स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी सबसे सर्वश्रेष्ठ रहती है। उन्होंने कहा, भारत अपनी कब्बड्डी की टीम पाकिस्तान भेज देते है मगर क्रिकेट की नहीं भेजते है। अगर बंद करना ही है तो पूरी तरह से बंद करो और अगर जलना है तो फिर पूरी तरह से जलो।