
Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा दस्ते तैनात, स्लीपर सेल सक्रिय, इनपुट के बाद बड़ा फैसला
RNE, NETWORK.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के 87 में से 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर जम्मू कश्मीर सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है।
खुफिया एजेंसियों ने घाटी में और आतंकी हमलों की आशंका जताई है। एजेंसियों को संचार माध्यमों से पता चला है कि पहलगाम हमले के बाद घाटी में स्लीपर सेल सक्रिय हो गए हैं। ये पर्यटकों को निशाना बनाकर बड़े हमलों को अंजाम दे सकते है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील इलाकों में आत्मघाती हमला रोधी दस्ते तैनात कर दिए गए हैं।
पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित किये गए पर्यटन स्थलों में दुधपथरी, कोकेरनाग, डकसुम, सिंथन टॉप, अचबल, बंगस घाटी, मॉर्गन टॉप और तौसा मैदान शामिल हैं। इन स्थलों के साथ दक्षिण कश्मीर के मुगल गार्डन के दरवाजे भी बंद कर दिए गए हैं। ज्यादातर स्थल कश्मीर के दूरदराज के इलाकों में है।
आने वाले दिनों में इस सूची में कुछ और स्थान भी जुड़ सकते हैं। यह प्रतिबंध सुरक्षा और प्रशासनिक उद्देश्यों से लगाया गया है। पर्यटकों से अपील की जा रही है कि वे सिर्फ उन स्थलों पर जाएं जहां सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था है और जो खुले हैं। यात्रा से पहले स्थानीय प्रशासन की इजाजत और विवरणों की जानकारी लेने के लिए भी कहा जा रहा है।