
RAJASTHAN : पूर्व विधायक की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व निर्वाचन विभाग से मांगा जवाब
- नगरपालिका चुनाव टालने के मामले में हाईकोर्ट ने जवाब मांगा
- राज्य सरकार व निर्वाचन विभाग से हाईकोर्ट ने जवाब मांगा है
RNE, NETWORK.
पंचायत चुनाव के बाद अब नगरपालिकाओं के चुनाव टालने पर भी हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा है।
याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के निर्देश पर अमानत राशि के रूप में 50 हजार रुपये जमा करवाये। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा की जनहित याचिका पर न्यायाधीश श्रीचन्द्रशेखर व आनंद शर्मा की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार, स्वायत्त शासन विभाग के सचिव व निदेशक, राज्य निर्वाचन आयोग व आयुक्त से चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है।