
खड़गे व वेणुगोपाल नाराज, कांग्रेस में संगठन के रिक्त पद दो माह में होंगे भर्ती , कवायद शुरू!
- खड़गे व वेणुगोपाल की नाराजगी के बाद पीसीसी ने तेजी से शुरू किया काम
RNE, NETWORK.
ब्लॉक से लेकर प्रदेश में उच्च स्तर तक के सभी रिक्त पदों को भरने का काम कांग्रेस अगले दो माह में पूरा कर लेगी। इस काम के लिए पीसीसी ने अब तेजी से काम आरम्भ कर दिया है। तय अवधि में रिक्त पद भरने का निर्देश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया है।
खड़गे के सामने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने जो प्रजेंटेशन दिया उसमें रिक्त पदों को लेकर खड़गे व संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने नाराजगी जताई। तब डोटासरा ने रिक्त पदों को भरने के लिए दो माह का समय मांगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़गे व वेणुगोपाल राज्य के दौरे के समय वार रूम में जब जिलाध्यक्षों की बैठक ले रहे थे उसी दौरान नागौर जिलाध्यक्ष व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत से प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने संगठन के कुछ पद खाली होने को लेकर सवाल किया तो खड़गे ने खिंचाई करते हुए कहा कि यह सवाल तो बैठक से पहले करना चाहिए था।