Skip to main content

Honour Killing : बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल-दहलाने वाला कांड, नाराज पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट

RNE, NETWORK.

बिहार के मुज्जफरपुर से दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पिता ने ही हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी ही नाबालिग बेटी के टुकड़े कर भट्टी में जला दिया। घटना 24 अप्रैल शाम की बताई जा रही है मुज्जफरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र में बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने चार अन्य साथियों से मिलकर अपनी ही बेटी की हत्या कर डाली इतना ही नहीं साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसने शव के टुकड़े कर मिट्टी के बर्तन पकाने वाली भट्ठी में जला दिए।

मामले से पर्दा चौकीदार अनिल कुमार ने उठाया , अनिल को घटना की भनक लगते ही उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।