Skip to main content

राहुल ने कहा, ऐतिहासिक गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार, एक इंटरएक्टिव सत्र में बातचीत के दौरान राहुल ने ये बात कही

RNE Network.

राहुल गांधी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों और कांग्रेस की गलतियों पर कहा है कि वे उस समय पार्टी में नहीं थे, फिर भी पार्टी की सभी ऐतिहासिक गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार है।


अमरीका की ब्राउन यूनिवर्सिटी स्थित वॉटसन इंस्टिट्यूट में 21 अप्रैल को एक इंटरएक्टिव सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि 1980 के दशक में जो कुछ हुआ, वह गलत था और उन्होंने इसे पहले भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है। इस बातचीत का वीडियो शनिवार को वॉटसन इंस्टिट्यूट के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया।