
Terapanth Mahila Mandal : नोखा के गुरुकुल सीनियर सेकंडरी स्कूल में “एक बूंद एक सागर” कार्यक्रम हुआ
गुरुकुल स्कूल में ठंडे पानी की मशीन भेंट
RNE Nokha.
तेरापंथ महिला मंडल के तत्वधान में सम्पूर्ण भारत वर्ष में जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में तेरापंथ महिला मंडल नोखा इकाई द्वारा गुरुकुल सीनियर सेकंडरी स्कूल में “एक बूंद एक सागर” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चो को जल संरक्षण का महत्व समझाया गया। साथ ही जल संरक्षण के तरीके बताए।
नोखा इकाई की अध्यक्ष सुमन मरोठी ने बताया कि महिला परिवार की रीढ की हड्ड़ी होती है और घरों में सबसे ज्यादा जल का प्रयोग महिला द्वारा किया जाता है। यही वजह है कि जल संरक्षण में महिला की अहम भूमिका होती है। घरों में पानी के समुचित प्रयोग, युवा पीढ़ी को जल संरक्षण हेतु प्रोत्साहन और समाज मे जल संरक्षण की संस्कृति और विकसित हो इस हेतु महिला महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इसलिए महिलाओं से अनुरोध किया कि वो अपनी भूमिका जल संरक्षण हेतु निभाये ।
नोखा इकाई की मन्त्री प्रीति मरोठी ने बताया कि जल सेवा मानवता की सेवा अभियान के तहत गुरुकुल स्कूल के बच्चो के लिए एक एक ठंडे व शीतल पानी की मशीन भेंट की गई जिसका उद्घाटन महिला मंडल की सरंक्षिका कमला मरोठी व नगरपालिका पार्षद आरती संचेती ने किया ।
इस मौके पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ महेन्द्र संचेती , कमला मरोठी नोखा इकाई की अध्यक्ष सुमन मरोठी , मंत्री प्रीति मरोठी, मंजू बैद, आरती संचेती, लीला मरोठी, कंचन मरोठी, समता बैद, सरोज बैद नीलम पुगलिया, ज्योति संचेती, दुर्गा लूणिया आदि उपस्थित थे ।