
Earthquake in Pakistan : पाकिस्तान में धरती हिली, रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप
RNE Network.
भारत के साथ जबर्दस्त तनाव के कारण चिंता में जी रहे पाकिस्तानवासियों को बड़ा प्राकृतिक झटका लगा है। सोमवार को पाकिस्तान के एक हिस्से में भूकंप महसूस किया गया है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किमी नीचे दर्ज किया गया है।
अब तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई है। राहत की बात यह है कि इन झटकों में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। भूकंप के ये झटके खैबर-पख्तूनवा के आसपास महसूस किए गए हैं. पिछले एक हफ्ते में यह तीसरी बार है, जब पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यहां गौरतलब है कि पाकिस्तान में एक हफ्ते में तीसरी बार धरती कांपी है।
आ सकते हैं बड़े झटके :
एक्सपर्ट्स का मानना है कि बार-बार आने वाले हल्के झटके किसी बड़े भूकंप की आहट हो सकते हैं। यहां खतरा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि पाकिस्तान और उसके आस-पास के क्षेत्र भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील हैं। यूरेशियन प्लेट्स के टकराव के चलते भूकंपीय गतिविधियां सामान्य से अधिक होती हैं और अफगानिस्तान-पाकिस्तान की सीमाई क्षेत्रों में समय-समय पर झटके आते रहते हैं।