
नगरीय विकास निदेशालय बनाने की हो रही तैयारी, स्थानीय निकायों पर प्रशासनिक पकड़ मजबूत करने की कवायद
RNE Network.
राज्य सरकार अब प्रशासनिक नियंत्रण मजबूत करने की दृष्टि से ‘ नगरीय विकास निदेशालय ‘ बनाने की तैयारी कर रही है। ताकि लोगों को अपने काम कराने में आसानी रहे व सरकार की भी उन पर मजबूत पकड़ रहे।
राज्य के सभी विकास प्राधिकरण व नगर विकास न्यासों में समन्वय व प्रशासनिक पकड़ के मकसद से पृथक से नगरीय विकास निदेशालय बनाने की तैयारी की जा रही है। यूडीएच के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने अधिकारियों को इसका खाका तैयार करने के लिए कहा है।
ऐसा होता है तो जिस तरह स्वायत्त शासन निदेशालय है, उसी तर्ज पर प्रस्तावित निदेशालय भी नगरीय विकास विभाग के अधीन होगा।