
Operation SINDOOR : बौखलाया पाक कर सकता है नापाक हरकत, अगले आदेश तक लाइट्स बंद रखें, सचेत रहें
RNE Bikaner.
पाक सीमा से सटते बीकानेर में प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। अभी अभी पूरे शहर में ब्लैक आउट का निर्देश देने के साथ ही लाइट्स बंद कर दी गई है।
इसके साथ ही अगले आदेश तक लाइट्स बंद रखने को कहा गया है। ऐसे में सभी घरों की खिड़कियां बंद रखें। लाइट न जलाएं। सड़कों पर अनावश्यक ना चलें ताकि वाहनों की लाइट्स न चलें।
गौरतलब है कि बीती रात पाकिस्तान ने भारत के 15 ठिकानों पर हमला किया। इनमें बीकानेर का नाल एयरफोर्स स्टेशन भी पाक के निशाने पर रहा। हालांकि यह हमला भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने गुरुवार सुबह लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को नेस्तनाबूद कर दिया। ऐसे में पाक की बौखलाहट भरी किसी भी कार्रवाई को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।