Skip to main content

सड़क हादसे में झुंझनू विधायक भाम्बू घायल हुए, विधायक की आंख पर चोट आई, इलाज के बाद छुट्टी दी

RNE Network.

झुंझनू से भाजपा के विधायक राजेन्द्र भाम्बू कल एक सड़क दुर्घटना में झुंझनू में ही घायल हो गये। उनको ज्यादा चोट नहीं आई है। वे स्वस्थ हैं।


शहर के रोड नम्बर 3 पर विधायक भाम्बू का यह सड़क हादसा हुआ जिसमे वे घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वे सोमवार शाम को मेहरादासी गांव में शहीद सुरेंद्र सिंह मोगा को श्रद्धांजलि अर्पित कर अग्रसेन सर्किल स्थित अपने कार्यालय लौट रहे थे।


इसी दौरान रोड नम्बर तीन पर गोलाई मोड़ के पास सामने से आ रही हरियाणा नम्बर की एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में विधायक भाम्बू की एक आंख के ऊपर चोट आई। उनको निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद टक्कर मारने वाली कार की जब्त कर लिया गया है।