Skip to main content

देश विरोधी पोस्ट करने पर सख्ती, 14 के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, सोशल मीडिया पर पूरी नजर

RNE Network.

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों कड़ी नजर रखी जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद सभी राज्य सक्रिय हैं और जिलों के कलेक्टर व एसपी को इसकी सख्त पालना के निर्देश दिए हुए हैं।


कोई भी सोशल मीडिया कि पोस्ट जो देश विरोधी है, या सेना के मनोबल को कमजोर करने वाली है, या भ्रम फैलानी वाली है तो तुरंत पोस्ट करने वाले के खिलाफ देशभर में कार्यवाही हो रही है। एक टीम हर जिले में सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखे हुए है।


ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने पर गुजरात मे 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश करने वाले ऐसे तत्त्वों के विरुद्ध गुजरात सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। कच्छ के भुज, खेड़ा, बनासकांठा, पाटण, वापी, जामनगर, जूनागढ़, आणद, अहमदाबाद, सूरत शहर, बड़ौदा तथा पंचमहाल जिले के गोधरा में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है।