Skip to main content

मोदी के राष्ट्र को संबोधन पर राहुल गांधी कर सकते हैं पीसी, दोपहर 3 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में बैठक

RNE Special.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल रात के राष्ट्र को संबोधन पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। इस पर बातचीत के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की दोपहर 3 बजे इंदिरा गांधी भवन, नई दिल्ली में बैठक होगी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकारों से राहुल गांधी व कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बात करेंगे। इस पीसी में वे अमेरिका की तरफ से दिए गए सीजफायर के बयान, कल पीएम की तरफ से दी गई सफाई आदि पर अपनी बात रखेंगे। कांग्रेस के ये दोनों नेता एक बार फिर संसद का विशेष सत्र इस मुद्दे पर बुलाने की भी मांग रखेंगे।