
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दी अर्जी पर विचार नहीं, उनकी भारतीय नागरिकता संबंधी जनहित याचिका पर निर्णय
RNE Network.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने खिलाफ दी गई कोर्ट में एक अर्जी पर कोर्ट से बहुत बड़ी राहत मिली है। यह अर्जी राहुल गांधी के खिलाफ उनकी भारतीय नागरिकता को लेकर दी गई थी, जिस पर कोर्ट ने राहुल को बड़ी राहत दी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता संबंधी जनहित याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं कि राहुल गांधी के पास कोई दूसरा पासपोर्ट या दूसरी नागरिकता है।