
वक्फ कानून पर अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 20 मई को होगी, वक्फ संशोधन विधेयक को कई याचिकाओं में चुनोती दी गई है
RNE Network.
वक्फ ( संशोधन ) विधेयक 2025 पर सुप्रीम कोर्ट ने अब सुनवाई के लिए 20 मई की तारीख तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की वैधता को चुनोती देने वाली याचिकाओं पर अंतरिम राहत के मुद्दे पर 20 मई को विचार करेगा।
सीजेआई बी आर गवई और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की पीठ ने एस जी तुषार मेहता और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को सोमवार तक लिखित नोट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।