Skip to main content

Accident : जीप का एक्सीडेंट हुआ, घायलों को निकाल रहे थे तभी उस पर ट्रक भी पलट गया, 04 की मौत

RNE Rajasthan

परिवार के लोगों से भरी एक जीप का एक्सीडेंट हो गया। लोग चोटिल हुए। उन्हें दुर्घटनाग्रस्त जीप से निकाला जा रहा था। तभी एक ट्रक आया और इस जीप के साथ ही बाइक पर पलट गया।

इतना ही नहीं घायलों को ले जाने जो एंबुलेंस आई थी वह भी ट्रक की चपेट में आ गई। रेस्क्यू मुश्किल हो गया। देखते ही देखते 04 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। इसके साथ ही 08 लोग घायल हो गए।

दरसअल यह परिवार एक शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान डूंगरपुर जिले के सावला इलाके में जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस्के बाद तेज रफ्तार, बेकाबू ट्रक उस पर पलट गया।

साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 11.30 बजे बाद एक सवारी जीप (क्रूजर) पिंडावल हिलावड़ी गांव के बस स्टैंड के पास बेकाबू होकर रोड से उतर गई थी। कुछ सवारियों को चोट लगी थी। लोग घायलों की मदद के लिए जुटे थे। इसी दौरान ट्रक वहां खड़े लोगों के ऊपर पलट गया।

ट्रक बेकाबू होकर जीप और बाइकों पर पलट गया था। रविवार अलसुबह 3.30 बजे ट्रक के नीचे से शव निकाले जा सके। ट्रक के नीचे तीन बाइक और लोग दब गए। घायलों को सागवाड़ा (डूंगरपुर) हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।