Skip to main content

संभागीय आयुक्त ने जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान दिए थे सफाई के निर्देश

आरएनई,बीकानेर।

एसडीएम जिला अस्पताल मे महाशिवरात्रि के दिन दिवाली सा सफाई अभियान चलाया गया। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत अस्पताल में एक सप्ताह से सघन सफाई अभियान चलाया जा रहा है।अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने औचक निरीक्षण एवं विभिन्न बैठकों मे जिला अस्पताल में सघन सफाई अभियान चलाकर अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखने हेतु आदेशित किया था।जिसके क्रम मे एक मार्च से जिला अस्पताल में सघन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य और चिकित्सा के परिदृश्य में स्वच्छता और हाइजीन सबसे जरूरी तत्व है। इसी क्रम मे शुक्रवार को अस्पताल के बाहरी परिसर मे विशेष सफाई अभियान चलाकर विभिन्न अवांछित कचरे और मलबे को उठवाया गया।इसके साथ ही भीतरी परिसर के सभी वार्डों और विभिन्न विभागों में सघन सफाई अभियान चलाते हुए लंबे समय से खराब और पुराने सामान के निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है।

पूरे अस्पताल परिसर में मरम्मत और रंगरोगन का कार्य करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अस्पताल के पुराने रिकॉर्ड रुम की भी सफाई करवाते हुए पुराने रिकॉर्ड को व्यवस्थित और सुरक्षित रखवाया गया है। इस दौरान पूर्व अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, आरएमआरएस सदस्य सरजू नारायण पुरोहित, नर्सिंग अधीक्षक सुरेंद्र यादव, नर्सिंग उप अधीक्षक रेंवतराम एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। डॉ हर्ष ने साफ सफाई मे सहयोग के लिए नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित एवं सभी कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।