
गोविंद डोटासरा का इस्तीफा, कहा, उच्च पद पर बैठे लोगों का आचरण लोकतांत्रिक होना चाहिए
RNE Network.
राजस्थान विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफे की खबर से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। उन्होंने यह इस्तीफा अब से थोड़ी देर पहले दिया है।
डोटासरा ने विधानसभा की प्राक्कलन समिति ‘ ख ‘ की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर बैठे लोगों को निष्पक्षता का व्यवहार करना चाहिए। पक्षपात उनको शोभा नहीं देता।
विदित रहे कि प्राक्कलन समिति ‘ ख ‘ अध्यक्ष कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया को बनाया गया, उन्हें अचानक से 15 दिन बाद इस पद से विधानसभा अध्यक्ष ने हटा दिया। डोटासरा ने कहा कि ये लोकतंत्र की परंपरा के खिलाफ है। कम से कम 1 साल अध्यक्ष रहता है। डोटासरा के इस इस्तीफे से विधानसभा में सत्ता व विपक्ष के बीच फिर टकराहट बढ़ेगी। पिछले सत्र में भी डोटासरा के कारण टकराहट रही थी।