Skip to main content

Instagram Reels के लिए पति का आदेश मानना पड़ा भारी, ससुर ने फोड़ा बहू का सिर

RNE Network.

ये तो गजब हो गया ! सोशल मीडिया पर एक बहु को इंस्टाग्राम रील्स बनाना भारी पड़ गया !! इसकी एवज में उसका सिर फूट गया !!! औरत का सिर भी किसी और ने नहीं, उसके ससुर ने फोड़ दिया और अस्पताल जाने को विवश कर दिया!!!!

सोशल मीडिया कई घरों में कलह की वजह बना हुआ है, ऐसी खबरें अक्सर देश भर से आती रहती है। ये खबर है बिहार के सुपौल गांव की है। इस गांव की बहु सुलोचना के व्रत था। पति ने अपनी पत्नी को व्रत की रील्स बनाने का कहा।

पति के आदेश की पालना सुलोचना कर रही थी, मगर ये बात उसके ससुर को पसंद नहीं आई। वो भीतर से लट्ठ लाया और उसके सिर पर दे मारा। जिससे वो घायल हो गई। आखिरकार पति ने ही 112 पर फोन किया और सुलोचना को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया।