Skip to main content

PM MODI IN BIKANER : प्रधानमंत्री के बीकानेर दौरे की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने ली रूणिया बड़ा बास भाजपा मंडल की बैठक

RNE, BIKANER .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 मई को बीकानेर में आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, बीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया के साथ रूणिया बड़ा बास मंडल की बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकताओं व पदाधिकारियों से चर्चा कर जिम्मेदारी दी गई।

कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद प्रधानमंत्री के बीकानेर दौरे को लेकर जन-जन में अपार जोश एवं उत्साह का माहौल है। इसको लेकर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर निमंत्रण देकर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की गई । मुकेश दाधीच ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रथम जनसभा करने के लिए राजस्थान में बीकानेर को चुना है जो हमारे लिए बड़े सौभाग्य व जिम्मेदारी की बात है।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा तथा भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बीकानेर शहर व लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में जोर शोर से जुटे है। तथा सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए गांव गांव से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने को लेकर तैयारियां की जा रही है।

इस अवसर पर भाजपा नेता सीआर चौधरी व बीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनाने की अपील की इस अवसर पर रूणिया बड़ा बास मंडल अध्यक्ष रामनिवास खीचड़, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कस्वा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री छोटू नाई ने किया।