
बीकानेर में बढ़ रहे अपराध, जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने पूछे पुलिस प्रशासन से सवाल
RNE, BIKANER .
जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने जिले में लगातार बढ़ रही लूटपाट और चोरी की घटनाओं पर रोष प्रकट करते हुए पुलिस प्रशासन को इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।
लूणकरणसर के जाखड़वाला शराब की दुकान पर लूट के अलावा जिले में रात भर लुटेरों ने कई वारदातो को अंजाम दिया। छत्तरगढ़ के राजासर भाटियान एक धर्म कांटे और होटल पर लूट कुछ शराब की दुकानों में लूट , साथ ही एक पेट्रोल पंप पर भी बदमाशों ने नकदी उड़ा पार हो गए।
एक ही रात में हथियारबंद लुटेरों ने काफी डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है और फरार हो गए।सियाग ने बताया कि इन घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फिर भी पुलिस महकमा चोर गिरोह को पकड़ने में मुस्तेद नहीं है। जिले की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है।
उन्होंने ने बताया कि पिछले एक डेढ़ साल से रात के समय कुछ लोग बाइक पर बैठकर राहगीरों के साथ मारपीट व लूट की घटना को अंजाम देते हैं,इसी तरह घरों में चोरियां हो रही है, दिन में बाज़ारो में भी राहगीरों व महिलाओं के साथ निरन्तर छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने का क्रम जारी है तो फिर पुलिस प्रशासन कर क्या रहा है?
सियाग ने बताया कि ऐसी घटनाओं को लेकर पूर्व में भी कई बार पुलिस को अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक यह घटनाएं जारी हैं। इन घटनाओं से जिले के आमजन में, विशेषकर ग्रामीण अंचल में भय बना हुआ है।